NEWS7AIR

पुलिस ने माओवादियों के बम को निष्क्रिय किया और कहा समाज के मुख्य धारा में शामिल हो 

रांची: कल दिनांक 26.11.2024 को गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुमला-थाना क्षेत्र के आंजन-हिरनाखांड जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से भा0क0पा0 माओवादियों के द्वारा बम बिछाया गया है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु गुमला पुलिस तथा SSB के संयुक्त टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान सर्च करने के क्रम में हिरनाखांड जंगल में बम के होने का सत्यापन हुआ। सर्च अभियान के दौरान पाये गये 02-02 कि0ग्रा0 के 05 जिन्दा केन बम को झारखंड जगुआर की BDDS  टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.2024 को विनष्ट किया गया। अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

गुमला पुलिस द्वारा गुमला जिला को नक्सल एवं अपराध मुक्त करने हेतु लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। गुमला पुलिस नक्सली संगठनों से अपील करती है कि झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में शामिल हो।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.