Ranchi: लालपुर निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी आईकट स्व:फनीन्द्र नाथ आईकट परिवार के पोते विनय आईकट ने लालपुर पीस रोड स्थित अपनी जमीन के एक हिस्से का साढ़े चार कट्ठा जमीन भारतीय संविधान निर्माताओं में संविधान सभा सदस्य लालपुर पीस रोड निवासी स्व: बोनीफास लकड़ा के नाम से दान किया है।
मालूम हो कि राज्य निर्माण से पहले लालपुर पीस रोड स्थित लीची बगान पर से बने अवैध खटाल को रतन तिर्की,स्व: बोनीफास लकड़ा के पुत्र विजय लकड़ा(अब स्वर्गीय) और स्व: सोफिया कुजूर ने कब्जा होने से बचाया था. जिसमें स्व: सोफिया कुजूर द्वारा कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई थी।
इसी सहयोग को लेकर फनीन्द्र नाथ आईकट परिवार के बुजुर्गो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि लालपुर पीस रोड उसी जमीन का साढ़े चार कट्ठा स्व: बोनीफास लकड़ा के नाम से दिया जायेगा। जहां कल्याणकारी योजनाओं के तहत लालपुर पीस रोड के गरीब लोगों के लिए काम किया जाना है।
उक्त साढ़े चार कट्ठा जमीन स्व; फनीन्द्र नाथ आईकट के पोते विनय आईकट ने वर्तमान में पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की का संरक्षक बनाया है। विनय आईकट ने बताया है कि उक्त जमीन रतन तिर्की एवं आईकट परिवार की ओर से लालपुर पीस रोड के निवासियों को सौंपा जाएगा. जिसके कागजात तैयार किए जा रहे हैं।
रतन तिर्की ने आईकट परिवार को धन्यवाद आभार प्रकट किया और कहा कि यह पहला मौका है जब संविधान सभा सदस्य स्व: बोनीफास लकड़ा के नाम से समाज समुदाय को जमीन दान स्वरूप दी जाएगी।