NEWS7AIR

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही राजनीतिक रंजिश का दौर शुरू

गाली-गलौज से शुरू हुआ और तमंचे तक पहुंचा, दर्जनों लोगों ने घर पर बोला धावा

लेस्लीगंज: राज्य में विधानसभा का चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही पांकी विधानसभा में राजनीतिक रंजिश भी शुरू हो गया।इसकी परिणति क्या होगा समय बताएगा।मामला लेस्लीगंज के ग्राम कथौन्धा में दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तू तू मे में से शुरू हुआ और तमन्चे निकालने तक पहुँच गया।’

मिली जानकारी के मुताबिक पांकी विधानसभा से विजयी भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण मेहता के कार्यकर्ता पूर्व मुखिया बलदेव साव अपने कुछ साथियों के साथ गांव कथौन्धा देवी मंडप चबूतरे पर बैठकर खुशी मना रहा था इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के कार्यकर्ता मंटू तिवारी पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गली गलौज करने और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।जिसकी सूचना बलदेव साव ने विधायक शशिभूषण मेहता को दिया।विधायक के निर्देश पर विधायक के भाई राजकमल वर्माके नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने मंटू तिवारी के घर पर हमला बोल दिया।

हालांकि मंटू तिवारी घर पर नही मिले।मंटू के घरवालों ने आरोप लगाया है कि येलोग हाथ मे पिस्तौल लेकर मंटू तिवारी को ढूंढ रहे थे नही मिलने पर ईंट पत्थरों से घर पर हमला भी किया।घटना की सूचना पर लेस्लीगंज थानाप्रभारी राजू गुप्ता ने पुलिसबल के साथ गांव पंहुच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Advt

Advt

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.