NEWS7AIR

ATM में चोरी करने पहुंचे थे चोर, गैस कटर से मशीन काटने से लगी आग; 12 लाख जल कर राख

 

खूंटी : खूंटी जिले के बिचना गांव में एसबीआई बैंक के पास लगे एटीएम को चोरों ने चोरी करने की कोशिश की। चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की, जिससे एटीएम में आग लग गई और उसमें रखे 12 लाख रुपये जलकर राख हो गए। इसके बाद एटीएम में सायरन बजने लगा तो चोर वहां से भाग निकले। स्थनीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है। चोरी की यह वारदात रात के 3 से 4 बजे के बीच की। चोरों ने बैंक और आसपास लगे कैमरों को भी तोड़ दिया। जब गैस कटर से एटीएम काटा जा रहा था, तभी आग लग गई और कैश बॉक्स में रखे सभी पैसे जल गए। साथ ही एटीएम का सायरन बजने लगा, जिससे घबराकर चोर मौके से फरार हो गए। यह सभी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

बैंक मैनेजर ने बताया 12 लाख नकद थे जमा

वहीं मामले में थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बैंक मैनेजर को जानरकारी दी गई और जांच शुरू कर दी गई। बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में 12 लाख रुपये नकद जमा थे। चोरों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Advt

Advt

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.