NEWS7AIR

माफिया और रोहिंग्या से बचाने के लिये भाजपा सरकार जरूरी-योगी

पलामू- राज्य को माफियाराज और बांग्लादेशी रोहिंग्या से बचाना है तो भाजपा सरकार जरूरी है।झारखंड में माफिया ही सरकार चला रहे है।यहाँ जमीन माफिया, बालू माफिया, खनन माफिया,कोयला माफिया वन माफ़िया राज्य की जमीन और संसाधनों को लूट रहे है । छोटे छोटे रोजगार पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का कब्जा है।भाजपा की सरकार में इन्हें चुन चुन कर बाहर किया जाएगा।उक्त बातें उ प के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता के चुनाव प्रचार करते हुए पांकी में कही।उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज जब जब बंटा है तब तब कटा है इसलिए बंटने की नही एकजुट होने की जरूरत है हम साथ रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

उन्होंने कहा कि लव जिहाद के आड़ में हमारे जनजातीय बहनों को फंसाकर धर्म परिवर्तन और उनकी जमीन सम्पतियों पर कब्जा किया जा रहा है।आएदिन कभी एसिड पेट्रोल छिड़ककर जलायी जा रही है तो 60 टुकड़ों में काटकर फेंकी जा रही है।
कभी औरंगजेब देश को लूटा मंदिरों को तोड़ा अब आलमगीर आलम लूट रहा है।उसके घर से करोड़ों रुपए पकड़े जाते है।उ प मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी में इन माफियाओं को सीधे यमराज का दरवाजा दिखा दिया जाता है इसलिए उप में माटी भी और बेटी भी सुरक्षित है।इनसबों से बचना है तो भाजपा प्रत्याशी को वोट कर भाजपा की सरकार बनायें।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.