Ranchi: गृह मंत्री का एक फर्जी वीडियो वायरल को लेकर भाजपा ने अरगोड़ा थाना में संजय दास नामक व्यक्ति पर केस दर्ज कराया,मामले में अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस चुनाव में एक फर्जी वीडियो विपक्षियों के इशारा पर चलाया जा रहा है उक्त फर्जी वीडियो अमित शाह जी का है और वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि एस टी/एस सी का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।जबकि कभी भाजपा के नेताओं ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कहें हैं।मामले में शिकायत करता कमलेश राम हैं और कमलेश राम भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं।वीडियो का पेन ड्राइव भी अरगोड़ा थाना में दिया गया है।