NEWS7AIR

अमित शाह ने हेमंत को 1 लाख 30 हज़ार करोड़ का हिसाब 4 लाख 64 हज़ार करोड़ के बारे में बता कर दिया

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस 1.36 हजार करोड़ का हिसाब सोरेन जनसभाओं और पत्र भेजकर मांग रहे थे, उसका हिसाब वे लेकर आए हैं।

उन्होंने पार्टी का घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए कहा कि 2014 से 2024 तक केंद्र सरकार ने झारखंड को तीन लाख 80 हजार करोड़ दिए, जबकि 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार ने झारखंड को 84 हजार करोड़ दिए। उन्होंने कहा, “हेमंत बाबू… मैं हिसाब लेकर आया हूं। एक लाख 36 हजार करोड़ का हिसाब दे रहा हूं।

2004 से 2014 तक यूपीए सरकार ने झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये दिए। जबकि 2014 से 2024 तक मोदी सरकार ने झारखंड को तीन लाख 80 हजार करोड़ रुपये दिए। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 81 हजार करोड़, सड़क निर्माण के लिए 15 हजार करोड़, रेलवे के लिए 65 हजार करोड़ रुपये दिए। इसके अलावा 57 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम चल रहा है। नौ वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रांची जमशेदपुर में अंतरराज्यीय कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।”

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए काफी काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी देश के पहले पीएम हैं, जो भगवान बिरसा मुंडा के गांव गए। उन्होंने कहा कि पीएम ने झारखंड से ही आयुष्मान योजना, मुद्रा योजना, जनमन योजना की शुरुआत की। इसके अलावा 17 जिलों में विश्वकर्मा योजना, बैद्यनाथ धाम को प्रसाद योजना आदि शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हड़पी गई जमीन वापस कर दी जाएगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.