रांची: नामकुम स्थित जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की लकड़ी की अलमारी से 1.14 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने नामकुम थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है और पुलिस ने बरामद रकम के वैध स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
रांची पुलिस ने शाम को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।