NEWS7AIR

उद्घाटन के 21 दिन बाद ही धंसी झारखंड की पहली 8 लेन सड़क, नर्सिंग की छात्रा का गिरने से हाथ-पैर टूटा

Ranchi: झारखंड की पहली 8 लेन सड़क उद्घाटन के 21 दिनों के बाद ही धंस गई। यह सड़क 461.90 करोड़ की लागत से बनी थी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 4 अक्टूबर को ऑनलाइन किया था। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे झारखंड मोड़ से तेतुलमारी की ओर जाने वाले धारजोड़ी बस्ती के पास सर्विस लेन की सड़क धंस गई। यहां पर 8-10 मीटर चौड़ा और 8 मीटर गहरा गड्ढा बन गया है। घटना के बाद ना तो यहां कोई बैरिकेडिंग की गई है और ना ही सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था की गई है।

बैरिकेडिंग ना होने के कारण असर्फी अस्पताल से लैट रही नर्सिंग की 3 छात्राएं गड्ढे में गिर गईं। इससे एक छात्रा का हाथ और पैर टूट गया। यह पहली बार नहीं हैं, इससे पहले भी इस सड़क के एक हिस्से में धंसने की घटना हो चुकी है। वहीं साज के डीडीएम संजय कुमार ने कहा कि सर्विस लेन में 2 मीटर जगह छोड़ी गई थी। यहां राइजिंग पाइप बिछाई गई थी। इस पाइप में लीक हो गयी। इससे मिट्टी का कटाव हुआ और सड़क घंस गई। नियम के अनुसार राइजिंग पाइप की टेस्टिंग के बाद ही सड़क बननी थी। लेकिन मुआवजे की राशि में देरी होने के कारण सर्विस लेन बिना टेस्टिंग के बनाई गई। अब पाइपलाइन की जांच और मरम्मत का काम किया जा रहा है। यह काम शनिवार से शुरू होगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.