रांची: बूटी स्थित मेडिक्योर हॉस्पिटल के तत्वावधान में आज 26 अक्टूबर को पुराने पंचायत भवन,माहिलोंग, टाटीसिल्वे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया.
ग्रामीणों ने निःशुल्क चिकित्सकीय सेवा, जाँच एवं दवाइयों का लाभ लिया. 100 से अधिक लाभुकों को आयरन,कैल्शियम की आवश्यक दवाइयाँ मिली.
शिविर का उद्घाटन रिम्स की भूतपूर्व विभागध्यक्ष डॉ उषा रानी ने किया. डॉ अर्चना पाठक, डॉ हरेंद्र शर्मा, डॉ सुमन दुबे एवं डॉ सजीत ने सेवाएं दीं.
पेयजल एवं बिस्कुट की सेवा का दायित्व माँ फाउंडेशन की तरफ से गीता ओझा जी ने उठाया और ग्रामीणों को बताया कि समय समय पर ऐसे शिविर लगाए जाएंगे.कैंप में शशि वर्मा, मनोरमा, सौम्या, सुष्मिता, चिंटू एवं विश्वनाथ का सहयोग रहा.