सतबरवा पलामू :- पलामू जिले के सतबरवा से एक अजीब समाचार आया है जहां एक पिता ने ही अपने बेटे की निर्मम हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दिया।हत्या का कारण पिता के नाजायज प्रेम में बाधक बनना बताया गया है। पलामू पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह गाँव मे अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की थी ।
इस कांड में संलिप्त दो आरोपी पिता के प्रेमिका बेबी देवी और पिता सुरेश साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,आपको बता दे कि सरेश साव और बेबी देवी का अवैध सम्बंध था जिसकी जानकारी सकेन्द्र साव को हो गई थी जिसके बाद सकेन्द्र साव और बेबी देवी में लगातार विवाद चल रहा था और मारपीट भी हुई थी।
फिर वेबी देवी और सरेश साव के द्वारा हत्या का योजना बनाकर सकेन्द्र साव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई । हत्या में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । एसडीपीओ मनी भूषण प्रसाद और सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है।