NEWS7AIR

छात्राओं द्वारा स्वावलंबन हेतु सराहनीय प्रयास

Ranchi:  श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या मध्य पाठशाला में आयोजित अमृत महोत्सव के संकल्प “हमें चरित्रवान आत्मविश्वासी स्वावलंबी देशभक्त ” बनना है के स्वावलंबन की प्रतिभा को छात्राओं के अंदर विकसित करने हेतु रांची शहर की प्रसिद्ध संस्था पुरश्री ने बड़ी पहल की है ।

उनकी सदस्यों ने वर्ग 8 तक की छात्राओं से विद्यालय के गोविंद भवन में मेहंदी लगवाई । पूरश्री कीअध्यक्षl श्रीमती प्रियंका जालान ,सचिव श्रीमती रश्मि कनोई ,उपसचिव श्रीमती किरण तुलसयान, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रमा मित्तल एवं श्रीमती उषा जlलlन ,कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संगीता बथवाल एवं अन्य सदस्यों ने छात्राओं के इस प्रयास को बहुत प्रोत्साहित किया ।
छात्राओं ने मेहंदी के बहुत सुंदर-सुंदर डिजाइन हाथों में लगाया जिन्हें देखकर पूरश्री के सभी सदस्यों ने छात्राओं के अंदर स्वावलंबी होने की बड़ी संभावना देखीं ।

जिस तरह करवा चौथ के आलोक में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ , उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य उत्सव के कार्यक्रमों में वे यहां आकर छात्राओं को प्रोत्साहित करेंगी ।

मेहंदी के आयोजन में विद्यालय के सचिव वेद प्रकाश बागला ,अध्यक्ष कमल केडिया , सहसचिव विजय सरlयका , शिक्षिका सीमा कुमारी , मीता कुमारी एवं रागिनी कुमारी का बहुत योगदान रहाl

यह कार्यक्रम संस्था पुरश्री के सहयोग से दो दिवसीय हैl

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.