उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक को उम्मीदवार बनाती है लेकिन चुनाव संगठन का हर कार्यकर्ता अपने-अपने मोहल्ले,वार्ड,प्रखंड में लड़ता है ताकि पार्टी की जीत हो सके। 10 वर्षों के कुशासन से निकलने का यह सुनहरा अवसर है और हमें इसे किसी भी हाल में जाया नहीं होने देना है।
बैठक में प्रमुख रूप से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोनगाड़ी,भूषण बाड़ा,प्रदीप तुलस्यान,मानस सिन्हा एआईसीसी के मीडिया कोऑर्डिनेटर ज्योति सिंह, रियाज अंसारी, चैतू उरांव, डेविड तिर्की रवि मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।