वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ़ झारखंड ने की राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात
वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं के बारे में ज्ञापन सोपा गया
Ranchi: वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ़ झारखंड के प्रतिनिधि दल अध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ सचिव एमपी सिंहा कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद प्रवक्ता संजीत सिंह एवं अखिलेश चंद्र महामहीम राज्यपाल संतोष गंगवार से राज भवन में पूर्व सैनिकों वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं को लेकर मुलाकात किया और उन्हें होने वाली परेशानियों के बारे में ज्ञापन सोपा गया .
जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी हुई
( क) शहिद के आश्रितों को राज्य सरकार के द्वारा अभी 10 लाख मिलती है शहीद होने पर, उसके जगह पर 50 लाख मिलना चाहिए
(ख) झारखंड राज्य में पूर्व सैनिकों के लिए राज्य में 10% का आरक्षण सभी ग्रुप के नौकरियों में होना चाहिए
(ग) भूमिहीन वीर नारी एवं पूर्व सैनिकों को 12:30 डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए और 5 एकड़ जमीन खेती के लिए दिया जाना चाहिए
( घ) शहिद के बच्चों को राज्य के अच्छे शिक्षण संस्थान में नामांकन होना चाहिए
( च) झारखंड के शहीद हुए सैनिकों का एक अलग शहिद स्मारक झारखंड में बनाया जाना चाहिए
( छ) झारखंड में दो नए सैनिक स्कूल का निर्माण करवाना चाहिए
( ज) पूर्व सैनिकों के हित के लिए राज्य में पूर्व सैनिक आयोग का गठन किया जाना चाहिए
महामहिम ने उपरोक्त सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनी और उन्होंने आश्वासन दिया यथासंभव मदद करने का . साथ में यह भी कहा कि चुनाव हो जाने के बाद एक बार आप लोग फिर से हमसे मिले .