NEWS7AIR

जहां शक्ति है वहीं शांति और विद्या है: बबन कुमार सिंह

Lesliganj: कोई भी धर्म विभेद करना नही सिखाता,बल्कि सभी को एक सूत्र में पिरोकर एकसाथ जिना सिखाता है।हम हिंदुओं में जिसे सनातन धर्म भी कहा जाता है में शारदीय नवरात्र की विशेष महत्व है।जिसमे शक्ति की आराधना किया जाता है।जहां शक्ति है वहीं शांति और विद्या है।अशांत माहौल में कोई भी कुछ नही कर सकता।उक्त बातें बालूमाथ निवासी समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने लेस्लीगंज में सभी पूजा पंडालों में परिभ्रमण दर्शन करने के दौरान कही।

 

उन्होंने कहा कि शक्ति का स्रोत प्रकृति है सनातन परंपरा में सभी पूजा प्रकृति आधारित ही है।हम सभी को प्रकृति से बहुत कुछ सीखना चाहिए।उन्होंने कहा कि जबतक हम है आपसभी से जुड़े रहेंगे,हरकिसी के सुख दुखों में शामिल होते रहेंगे और जितना संभव होगा अपने स्तर से समाधान करने का प्रयास करूंगा मातारानी की कृपादृष्टि हमारे साथ साथ पूरे क्षेत्र पर बनी रहे। त्यौहार का आनन्द तभी है जब चारों तरफ सुख शांति हो।

आजकल चुनाव का समय है तो बहुत सारे लोग जनता से जुड़ने और पंडाल पंडाल घूमने और चंदा देने का काम कर रहे है।कृपया हमें उस श्रेणी में रखकर आकलन मत कीजिए।हमे चुनाव नही लड़ना है ।किन्तु हम आपके हर सुख दुख में शामिल रहूंगा।

इस अवसर पर वे लेस्लीगंज के लगभग सभी पूजा पंडालों में घूम घूमकर मातारानी का दर्शन पूजन कर आर्थिक सहयोग भी किया।

इस अवसर पर मौसम सिंह, डंडार कला पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार सिंह नवीन सिंह जितेंद्र सिंह राहुल सिंह रोशन, भीम सिंह अशोक सिंह समेत दर्जनों लोग साथ थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.