NEWS7AIR

गिरिडीह टाउन प्लानर मंजूर आलम, सलाही फिरोज कनीय अभियंता एवं एसडीपीओ गिरिडीह जितवाहन उरांव को चुनाव कार्य से मुक्त किया जाय: भाजपा

Ranchi: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में पदस्थापित मंजूर आलम, अर्बन प्लानर, गिरिडीह नगर निगम,  सलाही फिरोज कनीय अभियंता गिरिडीह नगर निगम एवं  एसडीपीओ गिरिडीह जीत वाहन उरांव को चुनाव कार्य से मुक्त करने हेतु शिकायत दिया गया.

प्रतिनिधिमंडल में सुबोध कान्त शामिल थे । श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया की मंजूर आलम विगत 8 वर्षों से गिरिडीह नगर निगम में पदस्थापित हैं और गिरिडीह वार्ड नंबर 7 के मूलवासी सलाही फिरोज जो कनीय अभियंता है यह दोनों पदाधिकारी अपना पद का दुरुपयोग करते हुए सरकार में शामिल राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता जैसा व्यवहार कर रहे हैं  .

इसके अलावा जीत वाहन उरांव एसडीपीओ गिरिडीह जो 2019 में भी चुनाव में वहां पदस्थापित थे एवं फिर से गिरिडीह में ही उनका प्रतिस्थापन किया गया है इससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो रही है चुनाव आयोग ने मामला में जांच करने का भरोसा दिया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.