सप्लाई मजदूरों को प्रवेश कराने, तथा पूजा में पेमेंट को लेकर यूनियन निदेशक कार्मिक और वित्त से वार्ता करेगी: भवन सिंह
रांची: यूनियन सप्लाई मजदूरों को प्रवेश कराने, तथा पूजा में पेमेंट को लेकर निदेशक कार्मिक और वित्त से वार्ता करेगी।
मज़दूर नेता भवन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग में निदेशक कार्मिक और उत्पादन की उपस्थिति में सप्लाई मजदूरों को सीधे काम पर ले जाने पर सहमति बनी थी, एवं मूर्ति साहब से ११.३० बजे दिल्ली ऑफिस से मोबाइल पर बातचीत सप्लाई मजदूरों को काम पर , बिना टेंडर के ही ले जाने पर जो सहमति बनी थी उस पर भी चेयरमैन ने सहमति जताते हुए कहा था कि अप्रूवल हम दे देंगे। अब जब कोई भी मुख्यालय में घुसने में अवरोध नहीं है तो जल्द से जल्द सप्लाई मजदूरों को अंदर लें जाने की कारवाई यूदध स्तर पर पूरी कर ली जाए।यदि विलंब हुई तो एच ई सी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और मजदूर के सामने रोटी छीन जाएगी।
उन्होंने निदेशक कार्मिक से अपील की है कि शीघ्र अंदर सप्लाई मजदूरों को ले जाए।
“ऐसी खबर है कि ९ अक्टूबर २०२४ को चुनाव की घोषणा हो जाएगी ,यह राजनीतिक खेमें में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रबंधन। सभी एच ई सी कर्मियों के लिए वेतन भुगतान की व्यवस्था करें और निराशा में जी रहे कामगारों और उनके परिवार में आशा का संचार हो सके।आम धारना जो बंद होने का है,उससे निजात मिल सके।वेतन भुगतान से नई उर्जा का संचार मज़दूरों में होगा,” सिंह ने कहा।
सिंह ने सभी मजदूरों से अपील है कि जो भी काम जिसे भी मिले वह काम को पुरा करें। उन्होंने कहा काम बंद करने की बात करने वाले नेताओं को चेतावनी दी है।
“सुनने में आया है कि कतिपय यूनियन के नेता काम बंद करने की मुहिम चलना चाहते हैं। वे अपनी हरकत से बाज आए उत्पादन के बिना पेमेंट मिलना कठिन हो रहा है,” सिंह ने कहा।
सिंह ने प्रबंधन को सभी मांगों को संजीदगी से लेने और प्रबंधकीय क्षमता का परिचय देने का आग्रह किया है।