दयानंद पब्लिक स्कूल जमशेदपुर में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय CISCE योगासन चैंपियनशिप का आज हुआ समापन
Ranchi: दयानंद पब्लिक स्कूल जमशेदपुर में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय CISCE योगासन चैंपियनशिप का आज समापन हुआ .
इस प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक कैटेगरी में दिव्या माझी जो Metas Adventist School Ranchi की छात्रा है ने बिहार और झारखंड का राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया और राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्रात किया.
योग शिक्षिका राफ़िया नाज़ ने कहा ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं यदि हम ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते है तो मंज़िल चाहे जितनी कठिन हो हम विजयपताका फहरा सकते हैं .
हमें रोज़ाना योग करना चाहिए।
Metas Adventist school के प्राचार्य Dr. SDD NAIDU ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कहा पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत ज़रूरी और खेल के क्षेत्र में भी हम अपना भविष्य बना सकते हैं।