केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर शुभकामनाएं दी
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री ने समाहरणालय भवन परिसर की सफाई की
Ranchi: माननीय केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार श्री जुएल ओराम ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर शुभकामनाएं दी है। वें आज हजारीबाग समाहरणालय परिसर अवस्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य विभाग,भारत सरकार श्री दुर्गा दास उइके भी मौजूद रहें।
2 अक्टूबर के दिन स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् उन्होंने समाहरणालय भवन परिसर की सफाई की। उन्होने कहा कि देश के प्रति प्रेम और स्वच्छता के प्रति कड़ा अनुशासन के मार्ग पर चल कर ही हम पूरी दुनियां में एक आदर्श राष्ट्र के रूप में जानें जा सकते हैं। स्वच्छता को आत्मसात कर देश को स्वछंजली देकर ही हम इन महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकते है।