Ranchi: डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची द्वारा मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान -2024 के तहत स्वच्छता जागरूकता को समर्पित एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस रैली को विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा. नमिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डा. शमा सोनाली और डा अभय कृष्ण सिंह उपस्थित थे। यह रैली विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से आरम्भ होकर मोराबादी मैदान होते हुए विश्वविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।