रांची: भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पैरोल के जेल से निकलने और वापस जेल जाने तक की पूरी निगरानी रखने की मांग की है।
पार्टी के विधि इकाई ने यह मांग तब रखी जब सोरेन ने अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए झारखण्ड उच्च न्यायालय से जेल से तीन दिनों तक बाहर रहने की अनुमति मांगी।
भाजपा के विधि इकाई द्वारा मुख्य चुनाव आयोग को लिखा है कि “विदित हो कि 16 मार्च, 2024 को लोकसभा आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है और तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। हेमंत सोरेन जी अभी बिरसा मुंडा जेल में विचाराधीन बंदी है। उनके चाचा का निधन हो जाने पर PMLA के विशेष अदालत ने चाचा के श्राद्ध क्रम में 13 दिनों की प्रोविजनल बेल मांगी थी, जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया। इसके बाद हेमंत सोरेन जी ने अपने चाचा के श्राद्ध क्रम में हिस्सा लेने के लिए माननीय न्यायालय से प्रोविजनल बेल (औपबंधिक जमानत) की मांग की है। हेमंत सोरेन जी को अगर न्यायालय द्वारा उनके चाचा के श्राद्ध क्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोविजनल बेल मिलता है तो उनके जेल से निकलने और जेल में वापस आने तक की पूरी यात्रा चुनाव आयोग की निगरानी में हो। साथ ही कितनी देर हेमंत सोरेन जी जेल से बाहर रहें उनका वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से भी निगरानी हो। हेमंत सोरेन जी वर्तमान में लोकसभा चुनाव-2024 में झामुमो पार्टी के तरफ से स्टार प्रचारक भी हैं। अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें,”