NEWS7AIR

सुंदारी पंचायत में अफीम उत्पादन, एवं विक्रय निषेध, सड़क सुरक्षा,डायल 112 संबंधित विषयों पर चला जागरूकता अभियान

Ranchi: तोरपा थाना अंतर्गत सुंदारी पंचायत भवन में मादक पदार्थ अफीम का उत्पादन, एवं विक्रय निषेध, सड़क सुरक्षा,डायल 112 संबंधित विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में अंचल पदाधिकारी तोरपा, थाना प्रभारी तोरपा, मुखिया, वार्ड सदस्य,ग्रामीण उपस्थित रहे।

* कर्रा थाना अंतर्गत कुदलूम पंचायत क्षेत्र में मादक पदार्थ अफीम का उत्पादन, एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में अंचल पदाधिकारी कर्रा, थाना प्रभारी कर्रा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

* मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वदा एवं लोवाडीह में मुरहू पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती नहीं करने, डायन बिसाही कुप्रथा, मानव तस्करी, मॉब लिंचिंग, सड़क सुरक्षा ,डायल 112 संबंधित विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

* सायको थाना अंतर्गत ग्राम कोटना एवं एटकेडीह में सायको पुलिस द्वारा अफीम की खेती नहीं करने, अफीम से होने वाले हानि एवं कानूनी कार्रवाई, मानव तस्करी , डायन बिसाही कुप्रथा, सड़क सुरक्षा संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में मुखिया ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.