नव चयनित 164 पीएलवी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जनमानस में विधिक जानकारी देना व सहायता पहुंचाना पीएलवी का रोल : विशल श्रीवास्तव
रांची : माननीय झालसा के निर्देश पर माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के अंतर्गत 40 कोर्ट बिल्डिंग व्यवहार न्यायालय, रांची के सभागार में नव चयनित पारा लीगल वॉलिन्टियर को आज अंतिम दिन पांच दिवसीय ऑरिएंटेशन एवं इंडक्सन ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।
इस अवसर पर एजेसी-7 श्री विशाल श्रीवास्तव, एजेसी-4, मो आशीफ इकबाल, झालसा उप-सचिव, श्री अभिषक कुमार, डालसा सचिव कमलेश बेहरा, एलएडीसीएस चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, एलएडीसीएस डिपूटी कविता खाती, एलएडीसीएस अधिवक्ता, राजेश कुमार सिन्हा एवं नवचयनित पीएलवी उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रथम सत्र में श्री अभिषेक कुमार, उप-सचिव, झालसा एवं श्री कमलेश बेहरा, सचिव, डालसा ने संयुक्त रूप से सभी पीएलवी को नालसा योजनाएं और विनियम, सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाले सरकारी आदेश और योजनाएं, जिनमें मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं (पेंशन, अंत्योदय, बीमा आदि) शामिल हैं, विभिन्न प्रमाण पत्र (जैसे जाति, विकलांगता, जन्म, आय आदि) प्राप्त करना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मतदाता पहचान पत्र आदि प्राप्त करना, पासपोर्ट प्राप्त करना आदि विषयों पर प्रशिक्षित किये एवं पीएलवी के प्रश्नों के उत्तर दिये।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में एजेसी-7 श्री विशाल श्रीवास्तव, एजेसी-4, मो आशीफ इकबाल ने संयुक्त रूप से पीएलवी से मुखाबित हुए एवं श्री विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि सुदुरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों, जरूरतमंदो, विकलांग लोगों को सहायता पहुंचाना व विधि की जानकारी देना ही पीएलवी का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने भारतीय संविधान के तहत लोगों के अधिकार के बारे में बताये और कहा कि पीएलवी को लोगों को जागरूक कर उनके अधिकार को दिलाना है। सभी पीएलवी को ईमानदारी से अपने काम को करने को कहा। इसके साथ ही एजेसी-4, मो आशीफ इकबाल ने कहा कि आप सभी पीएलवी जो पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षित हुए हैं, इसे अपने साथ लेकर जायें और ग्रामीणों को जागरूक करें। आपलोग स्वयंसेवक है अपनी इच्छा से पूरी ईमानदारी से अपने काम को करें।
यह भी ज्ञात हो कि समापन समारोह के अंत में नव चयनित पीएलवी में से वैसे पीएलवी जो कार्य कर चुके है, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। मासूम राजा ने रातू ब्लॉक में किये गये कार्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबों को जॉब राशन कार्ड, जॉब कार्ड बनवाने व वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन दिलाने में लोगों को मदद किया। रेशमा ने ट्रेफिंग कर बच्चों को बचाने और उसकी मदद करने पर प्रकाश डाला। राकेश मिश्रा ने लोगों को सरकारी योजनओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सामांजस्य स्थापित 30-35 लोगों के घरों में शौचालय बनवाये हैं। अंत में सुषमा टोप्पों ने रेलवे चाईल्ड लाईन, रांची में किये गये कार्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को संरक्षण करने व उनके मदद करने के बारी में बताया।
मंच का संचालन डालसा सचिव कमलेश बेहरा के द्वारा किया गया।