मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 1 लाख 76 हज़ार 977 किसानों के 400 करोड़ 66 लाख रुपए के ऋण अदायगी राशि का डीबीटी के माध्यम से किया हस्तांतरण किया। साथ ही उन्होंने बिरसा किसान इंटीग्रेटेड पोर्टल का अनावरण भी किया। इस पोर्टल पर किसानों को कृषि विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कृषि विभाग और एनडीडीबी के बीच डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एमओयू हुआ और दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध के उचित मूल्य के अलावा मिलेगी 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि मिलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा- किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार ठोस निर्णय लिए जा रहे हैं। किसानों की समृद्धि एवं खुशहाली से ही राज्य मजबूत बनेगा। किसानों का खेत उनका बैंक है और खलिहान एटीएम। लड़कर लिया झारखंड, लड़कर लेंगे अपना हक- अधिकार। हमारी सरकार में आदिवासी- मूलवासी ,दलित महिला, नौजवान, बुजुर्ग , पिछड़े और अल्पसंख्यक समेत हर किसी को आगे बढ़ने के लिए मिल रहा अवसर। पूरी संवेदनशीलता, निष्ठा और समर्पित भाव से 24 घंटे जनता की सेवा में कार्य कर रही सरकार।