मेडिकल फ्रेटरनिटी के लिए ऐतिहासिक रहाआज का दिन
क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को यूपी के तर्ज पर संशोधित करने से संबंधित सहमति बनी
Ranchi: आज का दिन मेडिकल फ्रेटरनिटी के लिए ऐतिहासिक रहा . आज मेडिकल से संबंधित बहु प्रतीक्षित डिमांड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव, एनआरएचएम डायरेक्टर, आईएमए के सदस्य गण एवं झांसा के सदस्यों के बीच क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को यूपी के तर्ज पर संशोधित करने से संबंधित सहमति बनी .
इस बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर अजय सिंह डॉक्टर आर एस दास डॉक्टर प्रदीप सिंह डॉक्टर विमलेश डॉक्टर शंभू प्रसाद डॉक्टर मृत्युंजय डॉक्टर सौरभ चौधरी एवं डॉ स्थान मौजूद रहे .
सहमति के अन्य बिन्दु
1)क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में उत्तर प्रदेश के तर्ज पर 50 बेड तक के अस्पतालों को मुक्त करने पर सहमति बनी। यह एतद संबंधित आदेश यथाशीघ्र निकालने का निर्णय माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय एवं प्रधान सचिव महोदय के द्वारा लिया गया।
2) सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नेशनल टास्क फोर्स के गठन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि को सम्मिलित करने पर सहमति बनी।
3) साहिबगंज उपायुक्त महोदय को माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मोबाइल पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और कहा गया कि विभाग द्वारा इससे संबंधित आदेश निर्गत किया जा रहा है।उप विकास आयुक्त को नोडल के पद से मुक्त किया जाए और ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया गया।
4) श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति डॉक्टर के T.A/D.A का अलग से आवंटन दिया जाएगा। इसकी घोषणा माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई।
5) चिकित्सकों को पुलिस विभाग की तरह 13 महीना का वेतन देने पर सहमति बनी। क्योंकि स्वास्थ्य सेवा भी पुलिस सेवा की तरह आकस्मिक सेवा है।
6) लोहरदगा एवं अन्य जगहों पर जहां सिविल सर्जन प्रभार में है, उन्हें D.D.O घोषित करने संबंधित आदेश यथाशीघ्र निर्गत होंगे।
7) 23 अगस्त को प्रधान सचिव महोदय के साथ हुई मीटिंग का प्रोसीडिंग यथाशीघ्र निकाला जाएगा।
8) राज्य /जिला /अनुमंडल स्तरीय जो भी समिति बनाई जाएगी, उसमें पूर्व की तरह आई एम ए के प्रतिनिधि भी एक सदस्य होंगे।
9) महिला चिकित्सकों की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्णय लेने पर सहमति बनी।