Ranchi: सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 के अंतर्गत आज सीसीएल मुख्यालय एवं गांधीनगर अस्पताल द्वारा जनसंचार विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में “राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति” विषय पर भाषण एवं नारा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सीसीएल मुख्यालय एवं गांधीनगर अस्पताल से सतर्कता विभाग के अधिकारी आर.के. सिंह, डॉ. अनीता एवं डॉ. नीतू मौजूद थे। उन्होंने विद्यार्थियों में सत्यनिष्ठा की संस्कृति विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग की डॉ. रश्मि वर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अमरेंद्र, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुदर्शन यादव, डॉ. अमृत कुमार, रामनिवास सहित विद्यार्थी एवं शोधार्थी शामिल हुए।