इ-कंटेंट डेवलपमेंट के नये तकनीक से रू-बरू हुये आरयू के शिक्षक और रिसर्च स्कॉलर्स
प्रो. दीपक बिश्ला ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेजेंटेशन के बारीकियों को बताया
रांची: इ-कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशॉप के दूसरे दिन रांची विश्वविद्यालय के 25 शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलरों ने प्रेजेंटेशन की नयी तकनीकों और सॉफ्वेयर्स को सीखा। स्कूल ऑर मास कॉम , रांची विश्वविद्यालय सभागार में इ-कंटेंट डेवलपमेंट के छह दिवसीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन था।
सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने लैपटॉप पर शैक्षणिक सामग्री को तैयार कर उसके प्रेजेटेंशन को सीखा। बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली से आये एक्सपर्ट प्रो. दीपक बिश्ला के निर्देशन में बड़े स्क्रिन पर देख कर इसकी बारीकियों को जाना। इस प्रक्रिया में प्रशिक्षणार्थियों एक प्रभावी प्रेजेंटेशन वीडियो बनाने के सभी चरणों का अभ्यास किया। जिसके अंतर्गत स्टूडियो, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर्स, बैकग्राउंड रंगों का उपयोग, परिधान, वीडियो की अवधि, एनिमेशन तथा कार्टून के उपयोग को जाना।
ज्ञात हो कि पहली बार ऐसी महत्वपूर्ण कार्यशाला माननीय कुलपति रांची विश्वविद्यालय प्रो. डा.अजीत कुमार सिन्हा तथा आइक्यूएसी की पहल पर आयोजित है। इस कार्यशाला में रांची विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलरों के अलावा कई वरिष्ठ प्राध्यापक भी इ-कंटेंट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।