Ranchi: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के ऊर्जा अभियंत्रण विभाग में ग्रीन एनर्जी पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान प्रोफेसर अतुल ए. सगडे द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो कि हाइड्रोजन ऊर्जा के महत्व पर केंद्रित था। प्रो. सगडे झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के ऐल्यूमिनी हैं और वर्तमान में डॉ. सागड़े चिली के तड़पाका विश्वविद्यालय में व्याख्याता हैं तथा वहाँ मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्राधायापक हैं।
अपने व्याख्यान में उन्होंने हाइड्रोजन ऊर्जा की संभावनाओं और उसके भविष्य में पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हाइड्रोजन को ऊर्जा के स्वच्छ और स्थायी स्रोत के रूप में अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस समारोह की अध्यक्षता ऊर्जा अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार समदर्शी ने की। इसके साथ ही, वरिष्ठ प्राध्यापक सह ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर देवदास लाटा भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रो. पंजा, प्रो. वासुदेव प्रधान, प्रो. सचिन, और प्रो. संदीप गुप्ता सहित विभाग के अन्य प्राध्यापकगण भी सम्मिलित थे। यह कार्यक्रम न केवल ग्रीन एनर्जी और हाइड्रोजन ऊर्जा की दिशा में चल रही नई शोध और विकास को समझने का एक सुनहरा अवसर था, बल्कि छात्रों को इस क्षेत्र में अपनी रुचि बढ़ाने और नई तकनीकों के प्रति जागरूक होने का भी अवसर प्रदान किया।