Ranchi: प्रखंड मुख्यालय के लेस्लीगंज बाज़ार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अंचल प्रशासन ने 84 दुकानदारों को मौखिक अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 48 घंटे के भीतर सभी दुकानदार अपना दुकान हटा लें .
दिया है।साथ ही अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में लेस्लीगंज बाजार के पानी टंकी से लेकर गांधी चौक होते हुए ढेला चौक तक 84 दुकानदारों को मौखिक अल्टीमेटम देते हुए 48 घंटे के अंदर अपना दुकान हटा लें नही तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चेंबर अध्यक्ष छोटे लाल सोनी का कहना है कि लेस्लीगंज बाजार चौक के दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है हमेशा रोड पे जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे निजात के लिए अतिक्रमण मुक्त करना अंचल अधिकारी का कदम सराहनीय है।वहीं सभी दुकानदारों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की प्रशासन पहले हम सभी को दुकान मुहैया कराए उसके बाद हमारे रोजगार का आशियाना को उजाड़े।बताते चलें की पानी टंकी से लेकर गांधी चौक होते हुए मध्य विद्यालय सिवाना तक जिला परिषद द्वारा लगभग 64 दुकान का निर्माण कर दुकानदारों को दिया गया है।इसके बावजूद सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाया जाता है।मौके पर थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, एसआई राजू मांझी,अंचल निरीक्षक रितेश रंजन तिवारी,अंचल कर्मचारी महेंद्र राम उपस्थित रहे।