राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी के खिलाफ अरगोड़ा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी
प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली देने पर मामला दर्ज कराया गया
Ranchi: राहुल गाँधी , सोनिया गाँधी और कांग्रेस के अन्य नेता गण जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली गलौज कर रहे हैं उससे आहत होकर बी आई टी, नेवरी निवासी कमलेश राम जो अनुसूचित जाती से आते हैं ने आज अरगोड़ा थाना मे राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, एवं कांग्रेस के नेता गण तथा कांग्रेस पार्टी के समर्थित नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मामले मे कमलेश राम के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की जिस प्रकार देश के सर्व शक्तिमान और लोक प्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ देश मे कांग्रेस नेताओं ने गाली देने का रिकॉर्ड बना रहे हैं वह किसी तरह स्वीकार्य नहीं है। गाली वैसीवैसी की वो साधारण इंसान बोल भी नहीं सकता है उदाहरण के लिए मोदी जी को नीच, कमीना, मौत का सौदागर, दुर्योधन, कायर, रावण, राक्षस, नामर्द, चौकीदार चोर है, काला अंग्रेज के अलावा सैकड़ो ऐसी ऐसी गाली दी गयी है। भारतीय न्याय संहिता मे बिना किसी साक्ष्य के सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति को गाली देना, अपमान करना, लज्जित करना, धमकी देना जुर्म है।
मामले मे शिकायत कर्ता कमलेश राम ने बताया की मोदी जी जिस प्रकाश अनुसूचित जाती के समाज को उठाने का कार्य कर रहे हैं और कांग्रेस नेता उनको गाली दे रहे हैं वो गाली सुन सुन कर उन्हे नींद नहीं आती है इस सबसे परेशान होकर आज उन्होंने अरगोड़ा थाना मे राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
