NEWS7AIR

ITF WORLD TENNIS MASTERS TOUR MT100 का समापन

Ranchi: इंटरनेशनल टेनिस फे डरेशन (ITF) के तत्वाधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन (JTA) द्वारा आयोजित ITF WORLD TENNIS MASTERS TOUR MT100 का आज खेलगाँव स्थित टेनिस स्टेडियम मेंसमापन हो गया।

14-19 सितंबर 2024 तक चलेइस ITF Calender Event में 30+ से 65+ आयुवर्गके 61 खिलाड़ियों नेहिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में 30+, 35+, 40+, 45+, 50+, 55+, 60+ एवम् 65+ आयुवर्गके एकल (MS) एवम्डबल्स (MD) के
मैच खेलेगये।


झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण कु मार सिंह नेइस प्रतियोगिता के प्रायोजक COAL INDIA LIMITED को
धन्यवाद दिया। अपनेसमापन उद्बोधन मेंश्री सिंह ने JSSPS, झारखंड सरकार एवं मीडिया के सभी साथियों को विशेष
धन्यवाद दिया।


आज समापन के अवसर पर विभिन्न वर्गके खिलाड़ियों को झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष एवं JSSPS के प्रशासनिक
अधिकारी श्री मुकु ल टोप्पो नेट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


श्री मुकु ल ने ITF के द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नियुक्त व्हाइट बैच अंपायर श्री सोमनाथ मन्ना समेत विपुल
कु मार, मनोज सिंह, करण सिंह, स्नेहोजित साहा, गौरव गुरुंग एवं अस्फ़ाक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अंतिम परिणाम इस प्रकार हैं:

पुरुष एकल 65 वर्षआयुवर्गमेंराजेंद्र सिंह नेशिवनाथ सरकार को सीधेसेटो में 6/4, 6/2 सेपरास्त कर प्रथम स्थान हासिल
किया ।


पुरुष युगल 65 वर्षआयुवर्गमेंसन्याशी राव पशप्लतेएवं राजेंद्र सिंह की जोड़ी नेप्रथम सेट में 1/6 सेपिछड़नेके बाद 6/4,
10/02 सेअपनेप्रतिद्वंदी शिवनाथ सरकार एवं दीपक सिन्हा को 6/4 , 10/02 सेपरास्त कर खिताब अपनेनाम किया।
पुरुष युगल 55 वर्षआयुवर्गके एक फाइनल मेंअजय कु मार राय एवं लक्ष्मण सिंह की जोड़ी को जितेंद्र कु मार नायर एवं
मिहिर टोपनो की जोड़ी ने 6/2, 6/3 सेहरा कर जीत हासिल की।

55 वर्षआयुवर्गपुरुष एकल स्पर्धामेंसंजीव सराफ नेसीबूमैथ्यूको 6/2, 6/1 सेसहजता पूर्वक शिकस्त देकर खिताब अपने
नाम किया

Advt

Advt

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.