चान्हो : प्रखंड के तरंगा गांव में 22 हाथियों का झुंड पहुंचने से क्षेत्र में दशहत का माहौल है। बुधवार की रात 22 हाथियों का झुंड अचानक तरंगा गांव में पहुंचे। किसानों के खेत में लगे मकई, खीरा, मिर्ची, लौकी, भींडी व अन्य फसलों को जमकर खाया और रौंदकर बर्बाद कर दिया है। हाथियों को देखने के लिए आसपास के कई गांव से सैकड़ों लोग जमा हो गए। भीड़ में शामिल लोगों द्वारा बीडीओ बनाने और हल्ला करने से गुस्साए हाथी बीच-बीच में ग्रामीणों को खदेड़ रहे थे।
वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए है वनकर्मी वहां मौजूद हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों को न छेड़े और न उनके पास जाए। देर रात हथियों को तरंगा गांव से खदेड़ते हुए बंगवा जंगल पहुंचा दिया गया है।