Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मानव विज्ञान की प्रोफेसर सूचेता सेन चौधुरी ने किया। उन्होंने कहा कि कविता का जीवन से गहरा संबंध है इसलिए हम सभी को कविताएं पढ़ते तथा लिखते रहना चाहिए।
इस कवि सम्मेलन में बहुत सारे युवा कवियों ने अपनी आश्चर्यचकित कर देने वाली प्रतिभा से श्रोताओं का मनोरंजन किया। अंग्रेजी विभाग के प्रणव ने हिंदी के आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक के कवियों का वर्णन करते हुए बहुत अच्छी कविता सुनाई। तत्पश्चात मृत्युंजय ने समकालीन घटना से संबंधित एक बहुत ही गंभीर कविता प्रस्तुत की।
शिवनारायण तथा शिवांग मौर्य ने भी क्रमश अपनी अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कवि सम्मेलन में संध्या, जया, ज्योत्सना, प्रीति, सुहाना आदि ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सहायक आचार्य जगदीश सौरभ ने स्वरचित दो गजलों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी अंशु ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी हिंदी अधिकारी डा उपेंद्र कुमार ने किया।