लेस्लीगंज, पलामू: पिछले कुछ दिनों से मौसम के बेरुखी से किसान परेशान थे ।अपने लहलहाते फसलों की हालत देखकर उन्हें आसमान में घुमड़ते काले बादलों से मानो चिढ़ हो रहा हों। किन्तु शनिवार की रात्रि से हो रहे तेज़ बारिश भी अब आफत बन गयी है।नदी नाले सभी उफान पर है कई घरों में पानी घुसने की सूचना है जिससे खाने पीने की सामग्री पानी मे भींगने से खराब हो गया,वहीं कई कच्चे मकानों की गिर(धवस्त हो)गए है।
पलामू जिले के अन्य जगहों की तरह निलांबर पितांबरपुर प्रखंड के पंचायत हरतुआ के झरकटिया गांव के बबिता देवी के घर मे पानी घुसने से कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। अब उनके मुताबिक रहने के लिए कोई जगह नही है।खाने पीने की सामग्री भी पानी से बरबाद हो गया।उनका कहना है कि सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाला अबुआ आवास योजना में पहली सूची में उनका नाम रहने के बावजूद उन्हें आवास का लाभ नही मिला है ।आवास के लिए लाभुक पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला से मिली, किन्तु अबतक आवास की समस्या से निजात नही मिला है।
वे किसी तरह घर के बचे हिस्से में बच्चों के साथ रह रही है।उनका कहना है कि घर दिलाने के एवज में मुखिया जी दस हज़ार रु की मांग किये है जिसे देने में असमर्थ है जबकि उनके बाद वालो का आवास स्वीकृत होकर पैसे भी मिल गया।
इस बात से दुखी होकर वह बीते 4 ता . को डीडीसी पलामू से मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत भी किया है। जिसपर अभी तक किसी तरह का कोई कारवाई नही किया गया है।
क्या कहना है मुखिया का
पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला ने बताया कि बबिता देवी वाकई आवास योजना पाने के हकदार है जब जब सरकार से सूची मांगी गई ,हमने प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर उनका नाम भेजा है।टेक्निकल त्रुटि के कारण अभी तक पैसा नही आया है दुबारे सूची में भी नाम भेजा हुआ है।इस बाबत BDO और डीडीसी पलामू से भी बात हुई है।
अब सवाल उठता है कि जिन गरीबों को उनके जरूरत के हिसाब से योजना का लाभ देने हेतु झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का क्या परिणाम निकल कर आ रहा है? सरकार के इस महत्वकांक्षी जनोपयोगी योजना को सरकार के नुमाइंदे ही फेल कर रहे हैं।