NEWS7AIR

पूर्व विधायक जेपी वर्मा,विधायक अमित यादव ,और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने भाजपा सदस्यता की ग्रहण    

रांची: पूर्व विधायक जेपी वर्मा,विधायक अमित यादव ,और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने प्रदेश कार्यालय में भाजपा के सदस्यता ग्रहण किया।

सदस्यता ग्रहण करते हुए विधायक अमित यादव यादव ने कहा कि निर्दलीय होकर भी वे सदा दल के साथ रहे l आज इसकी संवैधानिक औपचारिकताएं पूरी हो रही।उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी उसे वे पूरा करने में पूरी ताकत झोंक देंगे।

पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने कहा कि अपने घर में आकर पूर्ण महसूस कर रहा। यह पार्टी एक विशाल महा समुद्र है। कहा कि पार्टी से मेरा पुराना नाता है। जितना दिन दूर रहा वह मेरे जीवन का काला अध्याय है।

पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने कहा कि राज्य की पीड़ा को दूर करने एक खुशहाल और विकसित झारखंड बनाने के संकल्प के साथ उन्होंने राजनीति को अपनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जन भावनाओं को समझते हुए विकासोन्मुख पार्टी है ।राष्ट सेवा को स्पष्ट विचार नीति और नेतृत्व के साथ पार्टी देश समाज की सेवा कर रही।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में झामुमो से दिनेश वर्मा,अमित पांडे,वीरेंद्र मंडल, अरुण राणा, राजू शर्मा,विकास पाठक,सुनील रवानी,दिलचंद्र वर्मा,प्रयाग वर्मा,रत्न गुप्ता,राजू मंडल,झंडू वर्मा,दीपक पाठक,जितेंद्र सिंह,सचित गुप्ता,जितेंद्र हाजरा,बसंत वर्मा सहित सैकड़ों शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने  कहा कि झारखण्ड में पति और पत्नी की सरकार है और उसे हटा कर डबल इंजन सरकार बनानी है.. उन्होंने ने कहा की कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने का विचार रखती है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.