NEWS7AIR

भाजपा ने की मंगलसूत्र सुरक्षा की मांग 

पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा, कहा 'चेन  छिनतई जहाँ हो  वहाँ के थानेदार  हो निलंबित' 

रांची: झारखंड में चेन छिनने वाला का इतना खौफ है की महिलाएं अपना मंगलसूत्र और चेन पहनना बंद कर दी हैं इस सबसे आहत होकर अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर मांग किया की राज्य को चेन छीनने वालों से मुक्ति दिलाएँ।

मंगलसूत्र की सुरक्षा के लिए महिला गर्दन पर हाथ रख कर चल रही है 

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की आज के दौर मे अगर महिला पैदल चल रही है तो डर से अपना हाथ गर्दन पर रखती है ताकि कोई पीछे से चेन न छीन ले । आज हम रोज अखबार  पढ़ते हैं तो सब समाचार बदलते रहता है पर एक समाचार नहीं बदलता वो है चेन छिनतई का। मंगलसूत्र डर से नहीं पहनना यह सुनकर ही ऐसा लगता है जैसे कोई बादशाह ने घोषणा किया हो की जो मंगलसूत्र पहने उसका मंगलसूत्र छीन लिया जायेगा।

चेन/मंगलसूत्र छीन जाने के बाद उस महिला पर क्या बितती है क्या कभी किसी ने सोचा है? एक महिला का अगर मंगलसूत्र/चेन छीन जाए तो वो मानसिक रूप से बीमार हो जाती है .  सितंबर महीने के 1 तारीख से  चेन छीनने का खबर का पेपर कटिंग को मंगवा लें आप पाएंगे कि रांची मे कोई भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन चेन छिनतई नहीं हो रहा है, ये तो हुई ऐसी खबर जो छाप दिया गया अखबार मे अब ऐसी खबर जो अखबार मे नहीं छपती या केस दर्ज नहीं होता वैसे मामले कितने होंगे। रांची सहित पूरे राज्य मे स्थित बहुत भीषण है।

इसका निदान के लिए पुलिस महानिदेशक को एक सशक्त टीम बनाना पड़ेगा तब कुछ होगा नहीं तो सभी राज्य वासी अब निराश हो चुके हैं। सैकड़ों अभियुक्त अभी तक चेन छीनने मे जेल गए ,बेल हुआ पर आज तक किसी चेन छीनने वालों को सजा नहीं हुआ।जिस थाना क्षेत्र मे चेन छीनने की घटना हो वहाँ के थानेदार को अविलंब निलंबित हो उसके बाकी के थानेदार भी अलर्ट मोड मे रहेंगे। पत्र के साथ एक सितंबर से आज तक की अखबार की कटिंग भी दी गयी है और पत्र की प्रतिलिपि आई जी रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को भी दी गयी है।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.