NEWS7AIR

सिमडेगा केवीएस ने हॉकी में राष्ट्रीय स्तर की बनी उपविजेता

सिमडेगा पहुंचने पर स्कूल में किया गया जोरदार स्वागत, केवीएस सिमडेगा की प्राचार्य ने जताई प्रसन्नता

सिमडेगा:जम्मू में आयोजित 53वीं केवीएस (केंद्रीय विद्यालय स्कूल) हॉकी बालिका U 17 वर्ग में केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा ने रांची संभाग का नेतृत्व करते हुए उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है।स्कूल की बच्चियों के राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन पर स्कूल परिवार सहित सिमडेगा के खेल प्रेमी गदगद हैं।

आज स्कूल परिसर में पूरी टीम का स्वागत किया गया।इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य प्रफुल्लित लकड़ा ने स्वागत करते हुए स्कूल की खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह।स्कूल के स्पोर्ट्स प्रभारी चंद्रशेखर मुंडा सर ने बताया विकट परिस्थितियों में भी न केवल स्कूल के बच्चियों का बेहतर प्रदर्शन रहा बल्कि पांच बच्चियों का चयन एसजीएफआइ के लिए भी हुआ,जो गौरव की बात है।

उन्होंने कहा अखिल भारतीय स्तर पर एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) में सिमडेगा की 5 बच्चियां प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया गया जम्मू में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 18 रीजन की टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमे केवीएस सिमडेगा ने चंडीगढ़ संभाग को2-0 से, दिल्ली संभाग को 1-0 से,भुनेश्वर संभाग को 5-0 से,भोपाल संभाग को 2-0 से शिकस्त देकर अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवाया।लेकिन फाइनल मुकाबले में अच्छा खेलते हुए जयपुर संभाग से महज एक गोल से हार कर दूसरे स्थान में रहकर संतोष करना पड़ा।

Advt

Advt

You might also like
1 Comment
  1. AMIT SINHA says

    हिंदी पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य

Leave A Reply

Your email address will not be published.