रांची : रांची के बुढ़मू में भेड़ियों के हमले से 2 लोग घायल हो गये. घटना बुधवार शाम बिंजा गांव की है. दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है. उन्हें एंटीरेबीज का इंजेंक्शन दे दिया गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घायलों में बैजा भुइंया 55 साल और बहुरा गंझू 50 साल शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.
Prev Post
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस०के० जहागीरदार ने मुलाकात की
Next Post
You might also like