NEWS7AIR

पगला नदी से जहरीले सांप का रेस्क्यू

पाकुड़ : देश के सबसे जहरीले सांप में से एक को पगला नदी से वन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए सांप को दुमका जिले के काठीकुंड के घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

वन कर्मी असराफुल ने बताया कि महेशपुर प्रखंड के देवीनगर एवं नारायणगढ़ गांव के बीच पगला नदी में एक सांप पर ग्रामीणों की नजर पड़ी थी। सांप को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते रेस्क्यू टीम पहुंची और सांप को पकड़ कर उसे अपने साथ ले गयी और घने जंगल में छोड़ दिया.

असराफुल ने बताया कि सांपों की प्रजातियों में सबसे ज्यादा जहरीला राज सांप होता है (यह करेत की एक प्रजाति है)। अगर यह सांप किसी को काट ले तो 30 से 40 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो जाती है। बीते तीन चार सालों से इस इलाके में राज सांप को नहीं देखा गया था। इसकी लंबाई लगभग 4.5 फीट है और उम्र लगभग 8 से 9 साल है। असराफुल ने बताया कि राज सांप पानी और जमीन दोनों जगह पर रहता है। ये सभी प्रजाति के सांप एवं मछली को अपना आहार बनाता है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.