Ranchi: पीएम विश्वकर्मा योजना पर आर्यभट्ट सभागार में आज आयोजित एकदिवसीय एमएसएमई कॉन्क्लेव में फडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने शामिल होकर माननीय केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी और केंद्रीय राज्यमंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे से औपचारिक मुलाकात कर मंत्रालय से जुडी बिंदुओं पर चर्चा की एवं चैंबर की ओर से उनका अभिवादन किया।
झारखण्ड राज्य में न्यूनतम मजदूरी की दरों में 30-35 फीसदी की बढोत्तरी के बाद से प्रदेश में एमएसएमई के प्रभावित होने की बात का उल्लेख करते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने एमसएमई मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और यह अनुरोध किया कि एमएसएमई में निबंधित उद्योगों के लिए न्यूनतम मजदूरी की दर अलग से तय की जाय। मौके पर चैंबर अध्यक्ष ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से भी मुलाकात कर, इस मामले में चैंबर के सुझाव पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।
कार्यशाला में जेड 2.0 की लांचिंग, आईडिया हैकथॉन 4.0 की लांचिंग भी की गई। इस अवसर पर उपस्थित उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह, एमएसएमई डायरेक्टर इंद्रजीत यादव, सुरेंद्र जी से भी चैंबर अध्यक्ष ने मुलाकात की।