NEWS7AIR

बिजली बिल माफी का आदेश निकला नहीं और लिए जा रहे आवेदन : डॉ लंबोदर महतो

गोमिया विधायक ने राज्य सरकार के दोहरे आचरण पर उठाए सवाल, कहा - उपभोक्ताओं पर किया जा रहा एफआईआर

Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने झारखंड सरकार के बिजली बिल माफी करने की घोषणा के बाद दोहरा आचरण करने पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि करीब एक पखवाड़ा पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। मगर अब तक इस घोषणा के अमल संबंधी किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं निकला है।

इस बीच गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहकर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों के घरों में बिजली बिल बकाया वसूली के नाम पर छापामारी की जारी है और एफआईआर भी दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पेटरवार में दिनेश प्रसाद, धीरज प्रसाद, विजय प्रसाद, सुभाष प्रसाद एवं अखिलेश प्रसाद ,जो बीपीएल हैं, उनके घरों में बिजली विभाग द्वारा छापामारी की गयी । यह स्थिति राज्य भर में बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि यही नहीं बिजली बिल माफी के नाम पर आवेदन पत्र भी लिया जा रहा है। यह आवेदन पत्र आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी की घोषणा स्वागत योग्य है मगर अब तक इस घोषणा का आदेश नहीं निकलना और गरीब लोगों के घर में बिजली बकाया के नाम पर छापामारी कर एफआईआर दर्ज करना। साथ ही बिजली बिल माफी को लेकर आवेदन मांगना राज्य सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़ा करता है।

उन्होंने कहा कि हमारे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली बिल माफी का आवेदन पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के नाम पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जमा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास बिजली उपभोक्ताओं का आंकड़ा है और कितनों का बिजली बिल बकाया है, इसकी भी सूचना है। बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा दोहरा आचरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुसार ही करीब 4 हजार करोड़ बिजली बिल का बकाया है। बेहतर तो यही होता कि इस बकाया बिजली बिल की सभी राशि को माफ कर देती। अब बिजली बिल माफी के नाम पर इस तरह का उपक्रम रचना जहां राज्य सरकार की घोषणा पर ही सवाल खड़ा करता है वही जनता को दिग्भ्रमित करने वाला है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बिजली बिल माफी की घोषणा दूसरी तरफ छापामारी करना राज्य सरकार के दोहरे चरित्र को ही उजागर करता है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.