साहेबगंज जिला के तीनपहाड़, बरहेट एवं कोटलपोखर थाना अन्तर्गत स्कूल के छात्र/छात्रों को जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपातकालीन सेवाओ(dial 112),यातायात नियमों, साइबर धोखाधड़ी एवं व्यक्तिगत सुरक्षा (Good Touch/ Bad Touch) जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकरी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।