NEWS7AIR

बीजेपी को अपने नेताओं पर नहीं है विश्वास बोरो प्लेयर के भरोसे बीजेपी: राजद

Ranchi: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं पर नहीं है भरोसा, बोरो प्लेयर के सहारे अपनी नैया करना चाहते है पार जो संभव नहीं दिखता।माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से भाजपा सहित विपक्ष के नेताओं में है भारी खौफ और जिस तरह से लगातार झारखंड में विकास के कार्य हो रहे है बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है झारखंड में विकास की गति तेज है इसलिए भाजपा नेता बेचैन दिख रहे है इस लिए किए जा रहे अच्छे कार्यों का भी बीजेपी लगातार विरोध कर रही है ।भाजपा में बोरो प्लेयर का भरमार है ।भाजपा में एक अनार और सौ बीमार बैठे है को चरितार्थ कर रहे है चुनाव समाप्ति के बाद जब झारखंड में पुन: महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सारे के सारे बोरो प्लेयर बाबूलाल सहित किनारा पकड़ लेंगे।

हिमंता विसव सरमा जी झारखंड में आकर बड़ी बड़ी बाते कर रहे वे स्वयं आयातित है जो तोड़ फोड़ की राजनीति कर रहे है फूट डालो और राज करो की नीति के तहत काम कर रहे है जिसे झारखंड की जनता कभी सफल नहीं होने देगी ।ये नेता सिर्फ और सिर्फ जनभावनाओं को भड़काने का काम कर रहे है। बेरोजगारों को कैसे रोजगार मिलेगा,महंगाई कैसे दूर होगी ,एचईसी का कैसा कायाकल्प होगा इस भाजपा नेता नहीं बोलते देश स्तर के नेता हों या राज्य स्तर के सभी के सभी सिर्फ और सिर्फ सत्ता पर काबिज होना चाहते जो नामुमकिन लगता है चुकी बीजेपी के झूठे वादे,झूठे सपने सब देख चुके है इसलिए लोकसभा के चुनाव के नतीजे सभी देख चुके है और विधासभा में इससे भी बदतर होगा इसलिए बीजेपी नेता मुगालते में न रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.