NEWS7AIR

सांप्रदायिकता और घुसपैठिया के बल पर झारखण्ड में राजनीति न करें हेमंता विस्वा सरमा : बंधु तिर्की

 

रांची 3 सितम्बर. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री और झारखण्ड भाजपा प्रभारी हेमंता विस्वा सरमा, अपने झारखण्ड दौरे के क्रम में हमेशा सांप्रदायिकता को हवा दे रहे हैं जो झारखण्ड के लोगों के लिये घातक है. श्री तिर्की ने कहा कि यदि श्री सरमा सहित अन्य भाजपा नेताओं को झारखण्ड और यहाँ के आदिवासियों व मूलवासियों की इतनी ही चिन्ता है तो वे बताएं आदिवासी- मूलवासियों से लूटी गयी ज़मीन उन्हें कब और कैसे वापस मिलेगी ?

श्री तिर्की ने कहा कि सांप्रदायिकता और घुसपैठिया रट लगाते हेमंता विस्वा सरमा की तथाकथित तांत्रिक बुद्धि को झारखण्ड में नहीं चलने देंगे.

श्री तिर्की ने कहा की H E C आज बंद होने के कगार पर खड़ी है परंतु हेमंता विस्वा सरमा के मुंह से आज तक इस बारे कोई बयान तक नहीं आया उल्टा H E C का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया।

श्री तिर्की ने कहा कि केन्द्र सरकार के पास झारखण्ड की बकाया 1 लाख 36 हज़ार करोड रुपये की राशि का अविलम्ब भुगतान करने के सन्दर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनाये गये निर्णय के बाद लम्बा समय बीत चुका है लेकिन केन्द्र सरकार ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं बढ़ाया है.

आज राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात करनेवाले हेमंता विस्वा सरमा को यह बताना चाहिये कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान उन्होंने असम से कितने घुसपैठियों को बाहर निकाला ? उन्हें केवल ध्रुवीकरण एवं सांप्रदायिकता के बलबूते झारखण्ड की सत्ता पर काबिज़ होने एवं यहाँ के लोगों या समाज में जहर घोलने से बाज़ जाना चाहिये.

श्री तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजना से घबराकर भाजपा नेता उल-जुलूल बयान दे रहे हैं और अब उनसे जुड़े लोग ही हाईकोर्ट गये है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह योजना अब झारखण्ड की आधी आबादी की पहचान है और अगले 22 सितम्बर को राजधानी के पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित सम्मेलन में विभिन्न जिला से आये 10 हजार माताओं बहनो द्वारा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया जाएगा।

श्री तिर्की ने सवाल उठाया कि आदिवासियों के सामाजिक-आर्थिक मुद्दे और झारखण्ड के हित में यदि भाजपा नेता इतने ही संवेदनशील हैं तो केन्द्र सरकार के 2024-25 के वित्तीय बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश की तरह झारखण्ड के लिये विशेष प्रावधान क्यों नहीं किया गया जबकि झारखण्ड को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है ?

जब भाजपा के हाथों में 2014 में सत्ता आयी तो उसने सीएनटी एक्ट में ही संशोधन कर दिया और यदि लोगों का प्रतिरोध ना होता तो झारखण्ड की ज़मीन लूटने में भाजपा पूरी तरीके से सफल हो जाती. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के जो नेता झारखण्ड के आदिवासियों और मूलवासियों के साथ ही यहाँ की ज़मीन और हित के नाम पर घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं उनका झारखण्ड की जमीन या यहाँ के लोगों के हितों से कोई भी लेना-देना नहीं है और वे चुनाव के बाद नजर भी नहीं आयेंगे.

श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड में आदिवासियों के हितों पर लम्बी-चौड़ी बातें करनेवाले आसाम के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिये कि उन्होंने स्वयं वहाँ के मुख्यमंत्री के रूप में आदिवासियों के लिये क्या-क्या किया और कौन से कदम उठाये? उन्होंने याद दिलाया कि झारखण्ड से 150 साल पहले पलायन कर आसाम गये आदिवासियों को वहाँ अबतक एमओबीसी अर्थात अप्रवासी अन्य पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त है और जनजातीय के रूप में अबतक मान्यता नहीं मिली है जिसके कारण आसाम में बसे झारखण्ड के उन आदिवासियों को न तो आरक्षण का लाभ मिल पा रहा है और ना ही सरकार की लाभकारी योजनाओ का ही.

श्री तिर्की में कहा कि 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पलामू एवं गढ़वा में किसानों के हित में उत्तरी कोयल नदी पर मंडल डैम का शिलान्यास किया था लेकिन अबतक वह भी अधूरा है जिससे उन जिलों के किसानों को लाभान्वित करने की योजना आज ठंढे बस्ते पर चली गयी है।

श्री तिर्की ने कहा भाजपा और उसके नेताओं को आदिवासियों एवं मूलवासियों के लिये धोखेबाज़ बताते हुए कहा कि आदिवासियों की धार्मिक-सामाजिक पहचान से जुड़ा सरना धर्मकोड पर हेमंता विस्वा सरमा क्यों नहीं कुछ बोलते. इन्हीं के सरकार द्वारा वन अधिकार कानून 2006 संशोधन किया गया और लूट की खुली छूट दे दिया गया। इन सभी सवालों का जवाब हेमंता विस्वा सरमा को देना चाहिए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.