श्रमिक संघ ने उत्पाद सिपाही बहाली अविलंब रोकने के साथ साथ बहाली के दौरान मारे गए अभ्यर्थियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
Ranchi: झारखंड ऊर्जा विभाग श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अजय राय ने उत्पाद सिपाही बहाली में लगातार हो रही मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया में जो प्रक्रिया अपनाई गई है वह कहीं से जायज नहीं है। इससे पूर्व भी सिपाही बहाली से लेकर आर्मी की कितनी बहालीया इस राज्य के अंदर हुई है पर यह हालात कभी नहीं देखने और सुनने को नहीं मिली की कोई भी अभ्यर्थी दौड़ने के क्रम में मौत के आगोश में जा रहा है और वो भी दर्जनों की संख्या में ।
आखिर इस बहाली को इतना पेचीदा बनाने के पीछे कहानी क्या है ? इसकी जांच होना आवश्यक है।
अजय राय ने उत्पाद बहाली प्रक्रिया में मौत के मुंह में जाने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी का बेटा किसी का भाई किसी का सुहाग इस बहाली प्रक्रिया में मौत के मुंह में गया है ऐसे में राज्य सरकार को उनके परिवार के साथ सहानुभूति के साथ-साथ मुआवजा राशि देनी चाहिए ताकि उनके घर परिवार का भरण पोषण जिस लाडले के कंधे पर था उसकी भरपाई हो सके ।
अजय राय ने राज्य सरकार से आग्रह किया है की बहाली प्रक्रिया रोककर पहले इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए अन्यथा जनता देख रही है की चुनावी जंग को जीतने के लिए सरकार कोई भी हथकंडा अपने से बाज नहीं आ रही है।