NEWS7AIR

झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक

Ranchi: माननीय सभापति झारखंड विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति समीर मोहंती, माननीय सदस्य समरीलाल एवं झारखंड विधानसभा के अवर सचिव रविशंकर प्रसाद ने मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान सबसे पहले माननीय सभापति ने झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न मामलों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद उन्होंने विभागावार संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने प्राप्त अद्यतन कार्रवाई प्रतिवेदन तथा क्रियान्वित योजनाओं की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु संपादित की जा रही गतिविधियों सहित अलग-अलग विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की रिपोर्ट का भी समिति द्वारा अवलोकन किया गया। माननीय सभापति ने जिला खनन पदाधिकारी को कहा कि माइनिंग, क्रशर तथा उद्योग आदि से खेती को नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में चल रहे सभी माइंस के सीमांकन की जानकारी ली।

बैठक के दौरान माननीय सभापति एवं माननीय सदस्य द्वारा लाइन एजेंसियों जैसे- भवन, पथ प्रमंडल आदि के कार्यपालक अभियंताओं से वर्तमान में निर्माणाधीन योजनाओं, संचालित योजनाओं एवं उनके माध्यम से लोगों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं को पूर्ण करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.