सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को कर दिया नाकाम By News7 Air On Aug 25, 2024 Chaibasa: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. रविवार को सुरक्षाबलों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ईकीर, हुसिपी जंगल से पांच-पांच किलो चार आईईडी बरामद किया है. चारों आईईडी को उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया गया. Share