NEWS7AIR

डीएवी सरला में मना बहन और भाई के आपसी प्रेम का पर्व रक्षा बंधन

विद्यालय में छोटी-छोटी बहनों ने अपने नन्हे हाथों से बांधी भाइयों की कलाई में राखी

 

राँची: डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना में राखी महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूमधाम से किया गया।राखी बांधने के लिए रंग-बिरंगे परिधान पहनकर आने से उत्सव की शुरुआत हुई, पूरे रीति रिवाज के साथ राखी का त्योहार मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। भाई बहनों की रक्षा बंधन पर्व से संबंधित सुंदर गीतों की प्रस्तुति ने सभी बच्चों का मन मोह लिया एवं बच्चों ने संगीत पर नाच गान किया।

राखी महोत्सव में प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया एवं विद्यालय की छात्राओं ने छोटे-छोटे भाइयों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस मौके पर डीएवी सरला स्कूल के डायरेक्टर मेंहुल दूबे ने कहा रक्षाबंधन का त्योहार मृदुल स्नेह, अटूट विश्वास, प्रेम और समर्पण से परिपूर्ण को दर्शाता है, रक्षाबंधन भाई बहनों के अटूट प्रेम का भी प्रतीक है। विद्यालय की शिक्षिका मेघा बाखला एवं महिमा सिंह ने सभी बच्चों को राखी दिया एवं बच्चों को राखी के महत्व एवं भाई बहनों की आपसी प्रेम को समझाया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.