NEWS7AIR

अति उग्रवाद प्रभावित गाँव में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

सामुदायिक पोलिसिंग के तत्वाधान में निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ

Palamau: मनातू थाना अंतर्गत आने वाले अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के लिए सामुदायिक पोलिसिंग के तत्वाधान में आगामी प्रतियोगिता परीक्षा उत्पाद सिपाही, झारखण्ड पुलिस, झारखण्ड सचिवालय, एस०एस०सी० जी०डी० इत्यादि परीक्षायों की तैयारी हेतू निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ की गई है।

यह कक्षा प्रत्येक सप्ताह गुरूवार और रविवार को ली जायेगी। मनातू थाना अंतर्गत आने वाले गाँव अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के साथ साथ आर्थिक, अंध विश्वास एवं पढ़ाई लिखाई की क्षेत्र में अति पिछड़ा हुआ है जिसे वरीय पुलिस पदाधिकारी पलामू के निर्देशानुसार निःशुल्क कोचिंग की माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में गुणवतापूर्ण शिक्षा देने का पहल किया जा रहा है।

इस पहल के माध्यम से ग्रामीण जनता एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर ग्रामीण जनता एवं पुलिस के बीच बढ़ती दूरी को कम करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही लोगो को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया जा रहा है।

इस कक्षा में उग्रवाद प्रभावित गाँव नागद, केदल, करमा, मिटार, पदमा रबदा, मनातू के बच्चे कक्षा में शामिल हो रहे है और कक्षा से लाभान्वित हो रहे है। यह कक्षा मनातू थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० निर्मल उरांव थाना प्रभारी मनातू थाना, पु०अ०नि० राजेश कुमार, पु०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, पु०अ०नि० अनीश राज मनातू थाना के द्वारा लिया जायेगा। इस प्रकार की पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में बहुत खुशी है और पढ़ने के लिए उत्सुक है। पलामू पुलिस परिवार की ओर से यह पहल निरंतर जारी रहेगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.