विश्व आदिवासी दिवस को लेकर केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप के अध्यक्षता में बैठक
रांची: केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के उप कार्यालय हेसल समुदाय भवन पिस्का मोड़ में विश्व आदिवासी दिवस का तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप के अध्यक्षता में बैठक हुई ।
केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस सरहुल जुलूस के तर्ज पर होगी सभी परंपरिक वेषभूषा एवं परंपरिक तीर धनुष रंपा चंपा काट का घोड़ा हाथी के साथ आदिवासी दिवस मनाया जाएगा ।
स्थानीय नियोजन निती और सरना धर्म कोड लागू करे केंद्र सरकार का ताकती आवश्य लेकर आवे ।
रैली में हेसल, पंडरा, बजरा, हेहल, कमड़े, सुन्डील , बनहोरा, मधुकम ,चटकपुर इत्यादि गांवो के लोग हजारो की संख्या में एकजुट होकर पिस्का मोड़ से अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे और माल्यार्पण करेगे, इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है ।
सभी समाजिक अगुवागण 12 बजे हेसल जतरा टांड़ पिस्का मोड़ रांची में समय पर पहुंचे ।
इस बैठक में मुख्य रूप से सती तिर्की, अनिता उरांव, संगीता गाड़ी, गुड्डू उरांव , कुलदीप उरांव, शोभा तिर्की, नुरी तिर्की, पार्वती उरांव, सुनिता उरांव, नीलम उरांव, रिता खलखो, पिंकी कुजूर, महादेव उरांव उपस्थित थे